10.11.08

उपभोक्तावादी प्यार

हिंदी क्वेस्ट के मंच पर एक शाश्वत चिरंतन और आधुनिक प्रश्न मिला कि प्यार कैसे होता है ! मेरी मान्यता है कि आधुनिक संदर्भों में प्यार, स्वार्थ से ओतप्रोत एक अनुभूति है ! जो चीज़ अच्छी लगे उसे अपना बनाने की चाह का अहसास ही प्यार है ! विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण बोध के चलते तथाकथित प्यार 'फील' होता है ! इसके लिये जितने भी धत करम किए जाते हैं वे सब 'अफेयर' कहे जाते हैं !

कुछ शब्द ठहरे हुए लगते हैं लेकिन अपने मूल भाव से काफी दूर आ चुके हैं ! जैसे धर्म, हिंदू, प्यार आदि ! आत्मीयता गल चुकी है इसीलिये प्यार की धारणा बदल चुकी है ! परिवार के सदस्यों और मित्रों के बीच वह प्यार अब कहां जो शरत-साहित्य और अन्य उत्कृष्ट उपन्यासों में पढ चुके ! और तो और, हमने प्यार की उपभोक्तावादी नयी परिभाषा गढ ली और ऐसी सारी किताबें जो पुरानी शैली का बखान करती थी अपनी लाईब्रेरी से ही हटवा दीं !

क्या यह उन्नयन का प्रतीक है ?


.

गंगा अब राष्ट्रीय नदी

गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर देने से कितना सुधार हों जाने वाला है ? धूर्त हिंदू कर्मकाण्डी पंडे और अंधश्रद्धां से ओत प्रोत उनके यजमान अपनी गंदगी का घाटों पर जिस अधिकार पूर्वक विसर्जन करते हैं , करते रहेंगे उद्योग समूह, रिश्वतखोर अधिकारियों की मिथ्यानिद्रा के चलते जो रासायनिक मल गंगा में बहा रहे हैं , बहाते रहेंगे हम किस प्रकार के सुधार की अपेक्षा रखें जब सरकार हों गूंगी बहरी और अंधी और नागरिक हों बे-परवाह !!

हालांकि कुछ उम्मीद तो जगी है लोग जागें तो भला हों

विवाह और वैभव

विवाहों के उत्सव का मौसम आ गाया है फिर डी जे बजेंगे, बराती नाचेंगे, वैभव - प्रदर्शन होगा हालांकि सडकें वाधित होंगी और गुज़रना चाह रहे अनेक मज़बूर / बीमार लोग कुढेंगे भी लेकिन परवाह क्या ? धन कमाया है तो बरबाद करने के ही लिये तो शादी में न दिखाएं तो कौन जानेगा कि कुछ कमाया भी था !


कितनी उन्मुक्तता का वातावरण होगा ! मस्तीभरा !! जब घरों की औरतें भी बेड्नियों की तरह सडक पर कजरारे कजरारे करेंगी, पुरुष- स्त्री मिल कर डी जे की उत्तेजक धुनों पर कामोत्तेजक मुद्राओं का सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे इन सबके साथ निरपेक्ष मुद्रा में चलेंगे हाथ और सिर पर जोड लगे तारों वाली बिजली की लाल्टेन लिये वे बच्चे, जिन्हें मिलेगी डेकोरेटर मालिक की डांट कुछ रुपये और बोनस के रुप पूरी कचोरी और मिठाई की गंध !

जिनकी शादी इस ऋतु में होने जा रही है उन्हें बधाई ! !